कुमार अजय

झामुमो नेता रिजवान सहित लगभग 10 लोग घायल

कतरास । ईस्ट बसूरिया ओ पी के मोहलीडीह अंतर्गत मस्जिद मुहल्ला में नमाज के बाद झामुमो नेता रिजवान क्रांतिकारी पर जानलेवा हमला, दो पक्षों में हिंसक झड़प में लगभग 10 घायल होने की सूचना के तुरंत ईस्ट बसूरिया ओ आई पुलिस व तेतुलमारी पुलिस मौके पर पहुची। तब तक मामला हिंसक रूप ले चुकी थी, घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि ईस्ट बसूरिया के मोहलीडीह मस्जिद मुहल्ला में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद झामुमो नेता रिजवान क्रांतिकारी पर जानलेवा हमला हो गया। मस्जिद परिसर में नमाज के दौरान ही किसी बात को लेकर रिजवान और एक अन्य व्यक्ति के बीच कहासुनी हुई थी, जो नमाज के समाप्त होते ही हिंसक रूप ले ली।नमाज़ खत्म होते ही दोनों पक्षों में लाठी, डंडे, ईंट-पत्थर चलने लगे। देखते ही देखते मस्जिद मुहल्ला रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। जिसमे दोनों पक्ष से लगभग 10 लोग के घायल होने की बात बताई जा रही है। घटना में झामुमो नेता रिजवान क्रांतिकारी के पैर में चोटे आयी है, लेकिन उनके दो भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गए। वहीं दूसरे पक्ष के भी करीब आधा दर्जन लोग चोटिल हुए हैं।घायलों को तुरंत इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही ईस्ट बसुरिया ओपी व तेतुलमारी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। तनावपूर्ण हालात को देखते हुए इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया।करीब चार घंटे तक पुलिस ने मोर्चा संभाले रखा और स्थिति को काबू में किया। इस मामले को लेकर दोनों पक्षों की ओर से लिखित शिकायत की बात सामने आ रही है। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है और आरोपियों की पहचान कर आगे की कार्रवाई की तैयारी में है।सनद रहे कि घटना में नूरुद्दीन,दरोगा ,मिसलाऊदीन के सर में चोट व रिजवान का भाई बोल्डन को गंभीर चोट लगी है,पुलिस ने घायलों को असर्फी व एस एन एम सी एच में इलाइज चल रहा है,घटना स्थल पर
ईस्ट बसूरिया व तेतुलमारी पुलिस के अलावे अन्य पुलिस जवान मौजूद थे,समाचार लिखे जाने तक घटना स्थल
पुलिस मौजूद थी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *