झरीया । शुक्रवार की शाम झरिया थाना क्षेत्र के बस्ताकोला में सरेआम एक बाइक सवार युवक पर दूसरे बाइक सवार युवक ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया । अचानक हुए इस चाकू बाजी की घटना से क्षेत्र में अफरा – तफरी मच गई ।चाकू लगते ही युवक अपने बाइक से नीचे गिर गया । चाकू मारने वाला युवक चाकू घटना स्थल पर छोड़कर अपने बाइक से फरार हो गया। पूरा घटना इतना तेजी से हुआ की लोग कुछ समझ हीं नही पाए । वहीं घायल युवक को पीछे से आ रहे कुछ बाइक सवार परिचित लोग अपने साथ धनबाद में किसी निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए ले गए।घटना की सूचना पाकर झरिया थाना इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंच घटनास्थल से खून से सना पड़ा चाकू को जब्त कर लिया। लेकिन देर शाम तक घायल युवक का पहचान नहीं हो पाया है । वहीं झरिया थाना पुलिस को किसी भी पक्ष द्वारा शिकायत नहीं की गई थी । हालांकि चाकू बाजी की घटना की सूचना पर आसपास के दर्जनों लोग घटना स्थल पर जमा हो गए थे।पुलिस आसपास के लोगों से जानकारी लेने का प्रयास किया, परंतु स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई।स्थानीय लोग दिनदहाड़े हुए चाकू बाजी की घटना से भयभीत हैं।इस संबंध मे झरिया थाना इंस्पेक्टर शशीरंजन कुमार का कहना है कि अभी तक किसी ने शिकायत नहीं की है।शिकायत मिलने के बाद कारवाई होगी।घायल युवक की तलाश की जा रही है।
