झरिया । झरिया क्षेत्र जीएसटी चोरी का एक बड़ा हॉटस्पॉट बन गया है, जहां जीएसटी विभाग की टीम का आना-जाना और करोड़ों के जीएसटी घोटाले मामले में किसी की तलाश में छापेमारी करना मानो आम बात हो गई हो । शुक्रवार को भी जीएसटी चोरी मामले में जीएसटी विभाग की एक टीम झरिया थाना क्षेत्र के लाल बाजार पहुंची । जहां प्रवीण गुप्ता नामक व्यक्ति के घर राज्य-कर अन्वेषण ब्यूरो (SGEIB) की चार सदस्यीय टीम पहुंची । घर पहुंचते ही टीम ने घर की तलाशी ली। यह कार्रवाई 30 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी से संबंधित बताई जा रही है । जिसमें 15 फर्जी कंपनियां बनाकर उससे जीएसटी चोरी की जाती थी । जीएसटी विभाग की दबिश से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया ।

कई अहम दस्तावेज बरामद,,,,,

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन फर्जी कंपनियों के माध्यम से कोयले की खरीद और बिक्री फर्जी जीएसटी कागजात के जरिए की गई। वहीं इन कंपनियों ने जीएसटी चोरी में फर्जी पते और दस्तावेजों का इस्तेमाल किया । अब टीम इस बात की जांच कर रही है कि कोयला किन कंपनियों से खरीदा गया और आगे किसे बेचा गया। ज्ञात हो कि दो दिनों पूर्व भी झरिया के सोनापट्टी में संतलाल एंड एसोसिएट्स नामक एक फर्म पर भी छापेमारी की गई थी । जहां से इस बड़े घोटाले की परतें खुलनी शुरू हुईं। जांच में पता चला कि इन कंपनियों ने फर्जी तरीके से इनवॉइस जनरेट कर करोड़ों का जीएसटी चोरी कर सरकार को चुना लगाया ।हालांकि, जीएसटी जांच टीम ने अभी आधिकारिक रूप से कुछ भी कहने से इनकार किया है। लेकिन सूत्रों की मानें तो यह मामला और भी बड़ा हो सकता है और अन्य लोगों की संलिप्तता की भी जांच जारी है। फिलहाल प्रवीण गुप्ता की भूमिका को लेकर गहन पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *