झरिया । डिगवाडीह न्यू कॉलोनी में चोरों ने बुधवार की रात जमाडोबा टाटा डीएवी स्कूल के शिक्षक निहाल शर्मा के बंद मकान को निशाना बनाते हुए ताला तोड़कर लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। उस वक्त घर के मालिक अपने पैतृक गांव गए हुए थे। चोरी की सही जानकारी उनके लौटने के बाद ही मिल सकेगी। पड़ोसियों ने तत्काल जोड़ापोखर थाना को सूचना दी। चोरी की यह वारदात पिछले 48 घंटे के भीतर न्यू कॉलोनी में घटित तीसरी घटना है। इससे पहले एसआईएस के सुरक्षा गार्ड सुरजीत सिंह के घर में चोरों ने परिवार को बेहोश कर तीन लाख रुपये की संपत्ति उड़ा ली थी। वहीं, संजय हाजरा और कन्हैया सिंह के घरों के ताले भी टूटे मिले, लेकिन वहां से कुछ भी चोरी नहीं हो सकी। 400 क्वार्टर में सिर्फ 100 में रहते हैं टाटा कर्मी स्थानीय निवासियों ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि कॉलोनी में करीब 400 क्वार्टर हैं, लेकिन इनमें से केवल 100 क्वार्टरों में ही टाटा के कर्मचारी रहते हैं। बाकी क्वार्टर या तो खाली हैं या फिर गैर टाटा कर्मियों द्वारा कब्जा कर लिया गया है। खाली और अतिक्रमित क्वार्टरों के चलते असामाजिक तत्वों की आवाजाही बढ़ गई है, जिससे लगातार आपराधिक घटनाएं सामने आ रही हैं। कॉलोनीवासियों की मांग — मजदूरों को एक जगह बसाए कंपनी निवासियों ने टाटा प्रबंधन से मांग की है कि कॉलोनी के सभी क्वार्टरों को तोड़कर मजदूरों को एक ही स्थान पर बसाया जाए, जिससे सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा सके। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते कंपनी ने ठोस कदम नहीं उठाए, तो हालात और बिगड़ सकते हैं।
