झरिया । आज दिनांक 28 मई संध्या चार बजे सब्जी पट्टी में विद्युत विभाग झरिया के कार्यशैली के विरोधी में व्यवसाई संगठनो द्वारा नंगधड़ंग प्रदर्शन किया गया वक्ताओं ने झरिया की लचर आपूर्ती के लिए घोर निंदा करते हुए कहा कि हम उपभोक्ता नियमित विपत्र का भुगतान करते हैं परन्तु झरिया V धनबाद के वरीय अधिकारी यहां संसाधन ही मुहैया नहीं कराते झरिया के साथ सौतेला व्यवहार करते हुए हमलोगों को नरकीय जीवन जीने को विवश किया जाता हे आखिर हम उपभोक्ताओं का क्या कसूर हे। कृपा विभाग के अधिकारी बताए हमलोग को मूल भूत सुविधा से भी वंचित करना क्या उचित हैं प्रदर्शन में उपेन्द्र गुप्ता शिवचरण शर्मा श्रीकांत अंबष्ट अमित साव सतनारायण भोजगरियाअनूप अनूप साव आदि थे।अरिंदम बनर्जी नवीन केशरी राजेश श्रीवास्तव राजेश अग्रवाल विमल साहू गुड्डू गुप्ता संजय साव ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *