झरिया । झारखंड सरकार राज्य कर संयुक्त आयुक्त धनबाद झरिया अंचल के रुपा कुमारी , इंद्रजीत कुमार सहित पांच सदस्यीय टीम झरिया आमलापाडा सोना पट्टी पहुंचे । संतलाल साव ,लखन साव भगत साव के बारे में खोजबीन किया । लेकिन कोई पता नहीं चला उसके बाद टीम वापस लौट गया, टीम से पुछे जाने पर कुछ भी बताने से इंकार किया, सुत्रों के अनुसार बताया जाता है कि संतलाल साव अन्य लोगों के द्वारा व्यवसाय के नाम पर जीएसटी लिया था लेकिन, उसके आड में अवैध कोयला के व्यवसाय करता है । जिसका राज्य कर जीएसटी का भुगतान नहीं किया जा रहा है । जीसे करोड़ों रुपए का घोटाला किया गया है, जीएसटी लेने में जो कागजात जमा किया गया है वो आमलापाडा पता दर्शाया गया, एक प्रतिष्ठित व्यासाय से उन लोगों के बारे में जानकारी लिया । बताया जाता है कि संतलाल साव और लखन साव रिश्ते में पिता पुत्र हैं । वहीं अधिकारियों के जाने के बाद पूरे क्षेत्र में यह चर्चा का विषय बन गया है, स्थानीय लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं ।
