कुमार अजय
कतरास/बाघमारा । जमुआटॉड पंचायत के खमारगोड़ा बस्ती से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां सड़क किनारे स्थित सरकारी जमीन पर दबंगता पूर्वक प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माण कार्य किया जा रहा है।
मुद्रिका सिंह व उमाशंकर कुमार के संयुक्त हस्ताक्षर से धनबाद उपायुक्त व बाघमारा सीओ को आवेदन कर जानकारी दिया गया है कि यह निर्माण कार्य अनिल सिंह उर्फ अमित कुमार सिंह, पिता–स्वर्गीय वासुदेव सिंह द्वारा किया जा रहा है। आरोप है कि अनिल सिंह को इस अवैध निर्माण में पंचायत के मुखिया निरंजन गोप का संरक्षण प्राप्त है, जिसके चलते किसी भी प्रकार की प्रशासनिक कार्रवाई नहीं हो पा रही है।
उक्त व्यक्ति द्वारा आरोप है कि सरकारी भूमि पर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेकर नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है, जिससे अन्य पात्र लाभुकों को योजना से वंचित होना पड़ रहा है।
स्थानीय प्रशासन से ग्रामीणों ने मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर सड़क किनारे सरकारी जमीन पर हो रहे इस अवैध निर्माण को तत्काल प्रभाव से रोका जाए और दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।मुखिया निरंजन गोप से इस मामले पर पूछा गया तो उन्होंने कहा की जो भी आरोप लगाया गया है वह बेबुनियाद है , मुझे बदनाम करने की साजिश किया जा रहा है , वरीय अधिकारी से मांग करेंगे कि स्पॉट स्थल पर जाकर जांच करें , तभी पता चल पाएगा कौन सच्चा कौन झूठा है।
