निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । जिला में नये उपायुक्त के रूप में रवि आनंद ने बीते कल मंगलवार को पदभार संभाला है। जिसके बाद गणमान्य लोगों के साथ ही राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि ने मुलाकात कर उन्हें बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इसी कड़ी में आज राजद प्रदेश महासचिव सतपाल यादव ने उपायुक्त रवि आनंद सशिष्टाचार मुलाकात कर उन्हें पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। इस मौके पर राजद जिलाध्यक्ष दिनेश यादव, समाज सेवी इंद्रदेव यादव मौजूद थे। जहां सतपाल यादव ने कहा कि उपायुक्त से शिष्टाचार भेंट की गई। और उनसे मुलाकात कर जिले में चल रही योजनाओं संबंधित बातचीत की गई उनसे आग्रह किया गया कि अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजना उन तक पहुंचे इसका प्रयास कर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दी जाय। जिससे सरकार की जो मंशा पूरा हो सके। हमारी सरकार लगातार गरीब और जरूरत मंदों के साथ ही झारखंड के लोगों के लिए काम कर रही है, जिससे विकास को नया आयाम मिल रहा है।
