निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । नगर स्थित न्यू टाउन में मदर्स डे अवसर पर जामताड़ा की विभिन्न सामाजिक क्षेत्र के प्रेरणा स्रोत माताऔं ने एक साथ केक काटकर कर मदर्स डे का सेलिब्रेट किया, साथ ही उपस्थित सभी माता को पुष्पा गुच्छ एवं स्मृतिचिन्ह से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ.पपिया गंण, प्रो.प्रीति कुमारी, रोमा रानी सरकार , संगीता पाणिकर , मधु नारनौलिया, जय रानी शर्मा , रंटी चंद्रा, किरण मिश्रा श्रावणी चांद, मोमिता घोष, दीपाली सेन, रितिका परशुरामका, किरण दास , जीनी कुमारी , सोनाली दत्ता शामिल थे सभी माता ने अपने-अपने विचारों को रखें । मुख्य रूप से डॉ.पपिया गंण ने कहा कि इस तरह का आयोजन कर माता को सम्मान देने के लिए मैं विशेष रूप से हीलिंग हैंड फिजियोथैरेपी सेंटर को धन्यवाद देता हूं कि आज मदर्स डे को लेकर सम्मानित किया गया। इससे यह प्रतीत होता है कि हमारे समाज में माता को सम्मान देने के लिए हमारे समाज के बच्चे आगे आ रहे हैं यह एक बेहतर समाज के उदाहरण है। वहीं प्रो.प्रीति कुमारी ने बताया कि इस तरह का सम्मान का आयोजन करके जब हम सभी माता को सम्मानित किया जा रहा है यह एक सार्थक प्रयास है इससे समाज में एक अच्छे मैसेज जाता है और इस तरह का समय-समय पर आयोजन होते रहना चाहिए जिससे महिला वर्ग भी आगे आकर समाज के उत्थान के लिए बेहतर प्लेटफार्म तैयार कर सके।
कार्यक्रम के सफल संचालन करने को लेकर डॉ .भास्कर चांद ने कहा कि हमारा संस्था बीच-बीच में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस , मातृ दिवस विभिन्न सामाजिक कार्य को करने का हमेशा प्रयास करते हैं। आज मैं इस समाज के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले माता को सम्मानित करके अपने आप को गर्वित महसूस कर रहा हूं कि हमारा एक छोटा सा प्रयास से इन सभी माता के चेहरे पर एक खुशी का मुस्कान लाने का प्रयास रहा।
कार्यक्रम का सफल संचालन में मुख्य रूप से राहुल सिंह , सोमनाथ दत्ता, सूर्यकुमार ,आर्यन अंसारी, देवासी कुमारी, अमीना कुमारी, खुशबू कुमारी ने अपने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
