राजेश दुबे

विष्णुगढ़ । विष्णुगढ़ प्रखंड के गोविंदपुर में मंगलवार को श्री श्री 108 श्री नव दिवसीय रुद्र महायज्ञ सह शिव प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा की शुरुआत शिव मंदिर परिसर में निर्मित महायज्ञ मंडप से हुई। कलश यात्री नवनिर्मित शिवालय महायज्ञ मंडप से चलकर बागेश्वरी मंदिर, कोनार नदी से जल भरकर चरंबा होते हुए दुर्गा मंदिर चौक, महावीर चौक, बीच टोला, कपसा चौक, हरिजन मोहल्ला, साव मोहल्ला, जोड़ा तालाब होते हुए महायज्ञ मंडप पहुंची। कलश यात्रा में 1100 महिलाएं शामिल हुई। ढोल नगाड़े की आवाज और श्रद्धालुओं के जयकारा से पूरा गोविंदपुर भक्तिमय में हो गया है। कलश यात्री हर हर महादेव और ओम नमः शिवाय का जयकारा लगा रही थी। पूरे गोविंदपुर को महावीर पताका से पाट दिया गया है। इस संबंध में यज्ञ समिति के अध्यक्ष सोमर महतो, सचिव, तिलक साव, उपाध्यक्ष अंतू पंडित, कोषाध्यक्ष विजय कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि यह महायज्ञ पूरे 9 दिन चलने वाला है। महायज्ञ में प्रतिदिन दैनिक पूजन, हवन समेत वैदिक कार्यक्रम होने हैं। महायज्ञ में प्रतिदिन संध्या में प्रवचन का आयोजन किया गया है। कथा व्यास एवं आचार्य पंडित मुरली मनोहर पांडेय, उदय धाम, अयोध्या एवं प्रवचन कर्ता शालिनी तिवारी वृंदावन से आए हैं। कलश यात्रा में मुख्य रूप से उप प्रमुख सरयू साव, मुखिया रीता देवी, पंचायत समिति सदस्य महेश महतो, पूर्व विधायक प्रतिनिधि गुरु प्रसाद साव, हरेंद्र महतो, सोबरन महतो, प्रमोद सिंह, मनोज साहू, शंकर सिंह, संजय महतो, विजय साव, नीलकंठ महतो, दशरथ महतो, संतोष कुमार, भागीरथ महतो, कैलाश महतो, संजय महतो, जयप्रकाश महतो, मोहन रजक, सोनू कुमार, अजय कुमार, शंकर महतो, देवेंद्र महतो, राजू महतो समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *