निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । आज जनजातीय संध्या डिग्री महाविद्यालय मिहिजाम में रसायन शास्त्र विभाग द्वारा ग्रीन केमिस्ट्री विषय पर विभागीय संगोष्ठी का आयोजन प्राचार्य प्रोo कृष्ण मोहन साह की अध्यक्षता में की गयी। इस संगोष्ठी के मुख्य वक्ता जामताड़ा कॉलेज के केमिस्ट्री विषय के विभागाध्यक्ष डॉo पीजुस मालपहारिया ने हरित रसायन का विश्लेषण करते हुए बतलाया कि यह वातावरण में प्रदूषण कम करता है। सही ढंग से रासायनिक पदार्थ का उपयोग किया जाना चाहिए। अपने ओजस्वी वक्तव्य में हरित रसायन के बारह सिद्धांतों के बारे में विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। मंच संचालन करते हुए केमिस्ट्री के विभागाध्यक्ष डॉo राकेश रंजन ग्रीन केमिस्ट्री के बारे पूरी जानकारी देते हुए बताया कि हरित रसायन एक ऐसा प्रोग्राम है जिसमें नए नए रासायनिक प्रतिक्रियाएं एवं रासायनिक विधि द्वारा प्रदूषण को कम कर इसके साइड इफेक्ट को कम किया जा सकता है। उन्होंने ऑर्गेनिक फॉर्मिंग के बारे में भी जानकारी देते हुए यह भी बताया कि इसके लिए आगे इस विषय पर शोध की आवश्यकता है। इस विषय पर छात्रा निकिता कुमारी ने अपने भाषण से सबों को मंत्र मुग्ध कर दिया।महाविद्यालय प्राचार्य प्रोo साह ने मीथेन गैस , कैटेलिस्ट आदि के बारे सरलता से बतलाया कि किस तरह से वातावरण में प्रदूषण को आसानी से कम कर सकते हैं। आज के वैश्विक युग में गर्मी से बचने के लिए कूलर तथा एo सीo लगाने के साथ हर घर में एक वृक्ष भी लगाना चाहिए। इन्होंने मुख्य वक्ता डॉo पहाड़िया को प्रशंसा पत्र सौंपते हुए भविष्य ऐसे ही सक्रीय सहयोग की उनसे उम्मीद जताई।मौके पर आई क्यू ए सी कॉर्डिनेटर डॉo सोमेन सरकार ने धन्यवाद ज्ञापन किया। मौके पर प्रोo बी पी गुप्ता,जयश्री, पुष्पा टोप्पो, पूनम कुमारी, डॉo के के बरनवाल, राम प्रकाश दास, देवकी पंजियारा , सतीश कुमार शर्मा, संजय सिंह, उपेंद्र पाण्डेय, रेखा कुमारी , पंचनाथ मुर्मू , पीयूष कुमार दास तथा काफी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
