निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के विरोध में भाजपा जिला इकाई द्वारा आज देर शाम को मिहिजाम स्थित पार्टी ऑफिस से स्टेशन चौक तक “मशाल जुलूस” निकाला गया। इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने नारा लगाया, हिंदू पर अत्याचार करना बंद करो आतंकवाद विरोधी होश में आओ। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा प्रदेश महामंत्री युवा मोर्चा मनीष दुबे, महेंद्र मंडल,।राजेंद्र मंडल,।शुभम साहू, चीकू, टिंकू पासवान, अजीत पासवान, ओम प्रकाश शाह, बैजनाथ सोरेन, प्रकाश रजक, पुष्पा सोरेन, मीनू देवी, अनीता शर्मा, रीना दास, संजू देवी,।दीपक शर्मा, कुंदन राजवीर पटेल, मोंटू एवं अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए।
इस अवसर पर मनीष दुबे ने कहा कि कल पहलगाम में पाकिस्तान परस्त आतंकियो ने जिस प्रकार धर्म पूछ कर लोगो को गोली मारा ये निंदनीय और कायराना हरकत है। इस हमले से भारत के लोग आक्रोशित है हम सभी भारत सरकार से मांग करते हैं, ऐसी कायराना हमले का जवाब जल्द से जल्द दिया जाए और साथ ही साथ वैसे लोगो को भी चिन्हित किया जाए जो भारत में रह कर आतंकवादियों को पनाह और प्रोत्साहन दे रहे हैं।
