धनबाद । पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पूरे देश के लोगों में गुस्सा है । इस घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है । वहीं धनबाद क्लब में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से सोमवार की शाम श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था । जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों के द्वारा कायराना हमला कर निहत्थे पर्यटकों पर गोलीबारी की गई थी । जिसमें 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी, जिसे लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के चिकित्सकों द्वारा उनके तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई व कैंडल जलाया गया । वहीं आतंकवादियों के द्वारा इस कायराना हरकत की घोर निंदा की गई । इस दौरान मौके पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के डॉ. एके सिंह, डॉ. बीएन गुप्ता, डॉ. बंदोपाध्याय, डॉ. राकेश कुमार नामधारी, डॉ. मेजर चंदन, डॉ. जिम्मी अभिषेक, डॉ. नरेश प्रसाद, आदि चिकित्सक मौजूद थे।