अभिषेक मिश्रा
सिंदरी विधायक से आमटाल पंचायत के विकास के लिए ग्रामिणों ने की अपील
बलियापुर प्रखंड अंतर्गत आमटाल पंचायत में आज सिंदरी के माननीय विधायक चंद्रदेव महतो पहुंचे, आमटाल उत्क्रमित उच्च विद्यालय स्कूल भवन का किया शिलान्यास l
सर्वप्रथम उन्होंने हाई स्कूल के स्वर्गीय शिक्षक कैलाश महतो के पुण्यतिथि के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिए l
आमटाल पंचायत के ग्रामिणों ने माननीय विधायक श्री चंद्रदेव महतो को एक आवेदन पत्र सौंपा, जिसमें उन्होंने आमटाल गाँव की विभिन्न समस्याओं का उल्लेख किया और उनके समाधान की अपील की। इस अवसर पर ग्रामिणों ने अपनी मांगों को पूरा करने के लिए माननीय विधायक से अनुरोध किया।
ग्रामिणों ने बताया कि आमटाल गाँव में कई समस्याएं हैं जिन्हें तत्काल समाधान करने की आवश्यकता है। इन समस्याओं में बेड़ा से आमटाल तक की सड़क की खराब स्थिति, तालाब की खोदाई और मरम्मत, और बिजली समस्या का निवारण शामिल है। ग्रामिणों ने कहा कि इन समस्याओं के कारण उन्हें काफी दिक्कतें हो रही हैं और वे माननीय विधायक से इन समस्याओं का समाधान करने की अपील करते हैं।
माननीय विधायक श्री चंद्रदेव महतो ने ग्रामिणों की मांगों को सुना और उन्हें आश्वस्त किया कि वे उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि वे आमटाल के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं और ग्रामिणों की मांगों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करेंगे।
इस कार्यक्रम में स्कूल के प्रबंधक, सभी शिक्षक गण, प्रलाद महतो, आनंद महिपाल, प्रभास पाल, मुखिया संजय गोराई, शीतल दत्ता, रमेश महतो, दयाल बावरी, सुरजीत चंद्र, हारु बाउरी, पतित पावन मांझी, कार्तिक रवानी, सुनील बावरी, चिन्मय माझी, रमेश माझी, सीमा देवी, कनाई बनर्जी, ललित महतो, गातुल ग्राचार्य, आनंद लाल महतो, उपेंद्र गोराई, तरुण माझी, रोहित महतो, विधान चक्रवर्ती, विश्वजीत बावरी, गोपाल गोराई, शूबोल माझी, सपन दान, कृष्णा महतो, दीपांकर गोराई एवं बहुत सारे सम्मानित ग्रामीण उपस्थित थे।
