अभिषेक मिश्रा
चासनाला । पुलगामा के पहलगाम में पर्यटकों को साथ हुई कायराना आतंकी हमले में पाकिस्तान के खिलाफ सभी संगठनों में भारी आक्रोश व्याप्त है। रविवार को युवा क्लब चासनाला की ओर से एक विशाल मशाल जुलूस निकाला गया। जो चासनाला मोड़ से शुरू झरिया सह जोड़ापोखर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, चासनाला पेट्रोल पंप, के के गेट होते हुए वापस चासनाला मोड़ पहुँचा। मशाल जुलूस में युवक हाथ में मशाल एवं तख्तियां लेकर चल रहे थे। जिसमें पाकिस्तान मुर्दाबाद,पाकिस्तान होश में आओ,के नारे लगाते चल रहे थे।
मशाल जुलूस में युवकों ने भारतीय पर्यटकों की नृसंश हत्या का जमकर विरोध किया। और आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों की आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की। तथा दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित किया।
मौके पर मशाल जुलूस में भाजपा नेता महंथ पांडेय,अजय मिश्रा, बिजेंद्र यादव, शैलो पासवान,विशाल महतो, विक्रम महतो, विकाश ओझा,,मो: ताहिर,चिराग सिंह,कोणाल पासवान, आकाश रजक, आदित्य स्वामी,पॉपी ओझा,सुजीत महतो,सदाब हुसैन,आदि थे।
