कार्यक्रम में शामिल हुए सामाजिक व राजनीतिक संगठनों के लोग
झरिया । जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद 26 दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु रविवार की शाम प्रेस क्लब झरिया द्वारा झरिया मेन रोड में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
इसके पहले प्रेस क्लब झरिया परिसर से एक रैली निकाली, जिसमें पत्रकार विभिन्न सामाजिक संस्थाओं एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि एवं व्यवसाइ गण शामिल हुए।
नगर भ्रमण करते हुए जन आक्रोश रैली चिल्ड्रन पार्क लाल बाजार लक्ष्मीनिया मोड सब्जी पट्टी बात मोड झरिया मेन रोड देशबंधु सिनेमा के पास पहुंच सभा में तब्दील हो गई।
यहां सभी दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु मौजूद लोगों ने कैंडल जलाकर उनके आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष अरुण साव एवं संचालन प्रेस क्लब के सचिव शैलेन्द्र जायसवाल ( बंटी )ने किया।
अपने संबोधन में विहिप के
जिला कोषाध्यक्ष अमित अग्रवाल ने आतंक के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार बताया।उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा आतंक पर प्रहार के लिए उठाए गए कदमों की सराहना की । कहा कि पूरा देश मोदी जी के साथ है। ताकि भविष्य में इस तरह की दूसरी कोई घटना नहीं हो।
भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष अरुण साव
ने कहा कि आतंकवादियों ने पहलगाम में हिंदूं पर्यटकों की हत्या की। इस घटना से पूरे देश में आक्रोश का माहौल है लोग आतंकवादियों पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। अब देश आतंकवादियों को बर्दाश्त नहीं करेगा। नगर अध्यक्ष अवधेश साहू ने कहा कि आज झरिया में श्रद्धांजलि सभा के माध्यम से आतंकवाद पर कड़ा एक्शन लेने की मांग सरकार से करते हैं।
कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के कोषाध्यक्ष अमित अग्रवाल, सुनील सिंह, भाजपा झरिया नगर अध्यक्ष अवधेश साव, शिबू अग्रवाल,ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष अमित साव, दिलीप आडवाणी, अमन चंद्रवंशी,राजा सिंह,मयूरी त्रिवेदी, बीजेपी महिला मोर्चा की मंत्री उमा भट्टाचार्य,सोना चांदी व्यवसाई संघ के सत्यनारायण भोजगढ़िया, विहिप नेता रामश्रेष्ठ झा,मधुसूदन अग्रवाल,अजय वर्मा, पार्थ प्रमाणिक, पलटन केसरी, भोला सेन मोदक, वरिष्ठ पत्रकार विष्णुकांत तिवारी मुकेश मिश्रा राकेश गुप्ता, मनोज शर्मा,अभिमन्यु साव,गुड्डू वर्मा, जॉन मिर्जा,एम मिश्र आदि थे।
