धनबाद । देशभर में पहलगाम आतंकी हमले को लेकर विरोध-प्रदर्शन, कैंडल मार्च निकाला जा रहा है। पहलगाम घटना को लेकर कोयलंचलवासियों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। वही रविवार को सिटी सेंटर-मेमको मार्ग पर सड़क पर पाकिस्तान मुर्दाबाद के पोस्टर चिपके दिखे। वही कई वाहन चालकों ने जानकारी देते हुए कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले में पाकिस्तान का हाथ है। केंद्र सरकार ऐसे आतंकी पर जल्द से जल्द कार्रवाई करे।
