कुमार अजय
कतरास । सोमवार को सविंधान रचयिता बाबा साहेब डॉक्टर भीम राव अंबेडकर की जयंती तेतुलमारी बाबा चौक में चंदन कुमार दास के आवासीय कार्यालय के पास मनाया गया। मौके पर जिला परिषद सदस्य मो इसराफिल उर्फ लाला , नगरी कला दक्षिण पंचायत के मुखिया अशोक ठाकुर,चंदन कुमार दास, रघुनंदन बाउरी, बिजय भारती, पंकज सिंह,संजय मुंडा, नागराज कालिंदी, विक्रम कुमार,सुनील सिंह,अरुण निषाद,संगीत कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।