हजारीबाग । हजारीबाग जिले कर लोहसिंघना थाना अंतर्गत झील परिसर के पास दो युवकों का शव संदिग्ध अवस्था में बरामद किया गया है. शनिवार सुबह लोगों की भीड़ लग गयी. मौके पर पहुंची ने शवों के कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. यह आशंका लगाई जा रही है कि देर रात सड़क दुर्घटना में दोनों युवकों की मौत हो गई. समय पर अस्पताल नहीं पहुंचने के कारण दोनों की जान चली गई. जब सुबह झील पर स्वास्थ्य लाभ लेने के लोग पहुंचे तो दो युवकों का शव सड़क किनारे देखा. इसकी जानकारी हजारीबाग पुलिस को दी गई. हजारीबाग पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मोटरसाइकिल जबत कर लिया गया है. पूरे मामले की तफ्तीश की जा रही है. लोहसिंघना थाना प्रभारी पन्ना यादव ने बताया कि दो युवकों का शव झील के पास मिला है. दोनों की पहचान कर ली गयी है, एक हजारीबाग के हरिनगर और दूसरा गिद्दी का रहने वाला है और दोनों का नाम विशाल ही है. वहीं पुलिस आसपास की सीसीटीवी कैमरे भी खंगालने की कोशिश कर रही है ताकि घटना के समय के अलावा और जानकारी मिल सके. स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह झील परिसर में कई लोग स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए आते हैं. उन्हीं लोगों के बीच में कुछ लोगों ने देखा कि सड़क किनारे दो लोगों का शव सड़क किनारे पड़ा हुआ है. आशंका लगाई गई कि हत्या करके दोनों का शव झील परिसर में फेंक दिया गया है. जब पुलिस ने शव को कब्जे में लिया तो पाया गया कि सिर पर चोट के निशान हैं. प्रथम दृष्टा यह प्रतीत हुआ कि सड़क दुर्घटना में ही दोनों की मौत हो गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *