अभिषेक मिश्रा
चासनाला । स्थित बीसीकेयू कार्यालय में शुक्रवार को संकल्प सभा में सर्वप्रथम पोलित ब्यूरो के सदस्य वृंदा करात ने पार्टी र्झंडा फहराया वही सभी नेताओं ने उनके तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की ।
कार्यक्रम की शुरुआत संकल्प सभा की अध्यक्षता सुंदरलाल महतो ने किया जबकि संचालन संतोष घोष ने किया। संकल्प सभा को संबोधित करने वालों में पोलिंत ब्यूरो के सदस्य वृंदा करात ,टुंडी के विधायक मथुरा प्रसाद महतो ,झरिया के पूर्व विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ,लाल झंडा के सम्मानित नेता सुजित भट्टाचार्य ,प्रकाश विप्लव ,योगेंद्र महतो ,काशीनाथ चटर्जी आदि नेताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि बख़्शी दा एक जुझारू संघर्षशील मजदूर नेता के साथ-साथ गहरे मार्क्सवादी चिंतक थे। कोयलांचल के उपेक्षित एवं वंचित तथा सर्वहारा मजदूर किसानों के सर्वमान्य नेता थे ,आज जरूरत है कि उनके बताए हुए रास्ते पर संघर्ष को आगे बढ़ाने की और समाज के शोषण व पिछड़े वर्गों के साथ लेकर चलने की आम भूमिका रही है,गरीब और सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहते थे। दूसरे दल के लोग भी उन्हें सम्मान करते थे। उनमें सभी को साथ लेने की गजब की क्षमता थी। आज उन्हीं को हम लोग याद कर उनके द्वारा क्षेत्र के मजदूर शोषितों की मुख्य रूप से आवाज थे आज उन्हींi की तीसरी पुण्यतिथि मनाई गई। मौके पर दर्जनों समर्थकों की भीड़ थी।
