धनबाद । रांची कोकर के रहनेवाले आकाश राम व उसका परिवार विवाहिता वर्षा देवी और उसके साथ ढाई साल के बच्चे की तलाश में रांची से धनबाद पहुंचे. विवाहिता वर्षा देवी के पति आकाश राम के कहे अनुसार 17 अप्रैल को उनकी पत्नी अपने ढाई साल के बच्चे को लेकर बगोदर में फ्रेंड की शादी में सम्मिलित होने के लिए घर से निकली थी. बगोदर की बस छुट जाने से वह रांची से धनबाद जानेवाली बस में चढ़ गई।
आकाश राम ने बताया कि बस कंडक्टर से यह मालूम पड़ा कि उनकी पत्नी बच्चे के साथ धनबाद बस स्टेंड पर उतरी थी. आकाश राम का कहना है कि 17 अप्रैल को दो बार उसकी फोन पर पत्नी से बात भी हुईं थी. आखरी बातचीत 17 अप्रैल को रात 8 बजे हुईं उसके बाद से पत्नी का फोन लगातार स्विच ऑफ़ आ रहा है. वर्षा देवी को ढूंढ़ते हुए उसका पति आकाश राम एवं वर्षा देवी के नाना और मामा तथा आकाश के मित्र धनबाद पहुंच धनबाद थाने में वर्षा देवी के गुम होने की शिकायत करने पहुंचे हालांकि आकाश राम का कहना है कि शिकायत दर्ज नहीं ली जा रही धनबाद थाना से उन्हें वर्षा देवी के निवास स्थान के संबंधित थाने में ही रिपोर्ट दर्ज कराने को कहा गया. वर्षा देवी और उसके बच्चे के अचानक लापता होने से आकाश व उसका परिवार चिंतित हैं.आकाश राम की शादी 2020 में लॉक डाउन के समय हुईं थी।
