अभिषेक मिश्रा
चासनाला । धनबाद जिला डेकोरेटर्स एसोसिएशन की पाथरडीह शाखा में शाखा अध्यक्ष गौतम सेन के आवासीय कार्यालय में शाखा संरक्षक विश्वनाथ सिंह द्वारा किये गए संगठन के अच्छे कार्यो के लिए एक प्रेस वार्ता किया गया l इस दौरान जिला महासचिव विश्वनाथ सिंह ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि एसोसिएशन के सदस्यों के हीतों के बारें में अपने बातों को साझा करते हुए कहा कि विस्तार पूर्वक कहा की संगठन 19 शाखाओं मे फैला है जिसमे करीब 2000 सदस्य है, सदस्यों को आकस्मिक दुर्घटना से राहत दिलाने के लिए सदस्यों के लिए दुर्घटना बीमा से लैस किया गया है कहा कि पिछले 46 साल में पहली बार आम सदस्यों के लिए बीमा प्रावधान लाया गया जो इतिहासिक कदम हुआ l संगठन द्वारा तीन सदस्यों को दुर्घटना उपरांत बीमा कम्पनी से बीमा क्लेम दिलाया गया l किसी भी कार्य को जमीनी स्तर पर उतारना ही एक पदाधिकारी का मजबूत कार्यशैली जाना जाता है । सदस्यों के हीतों के लिए आगामी लेबर बीमा, अग्नि बीमा पर एक मजबूत योजना तैयार किया जाएगा । मौके पर बैठक में सचिव बिरेन्द्र प्रसाद, कोषाध्यक्ष जनार्दन सिंह, विकास सरकार, बिक्रम महतो, अनवर हुसैन आदि उपस्थित थे l
