प्रतिनिधि
चौपारण । चौपारण प्रखंड के बसरिया गांव में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। तिलैया से चौपारण की ओर लौट रही बारात की बोलेरो ने सड़क किनारे खड़ी एक महिला को जोरदार टक्कर मार दी। महिला मिना देवी (पति सुरेश) अपनी गाय को चारा खिला रही थीं, तभी तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर उन्हें रौंदते हुए सड़क किनारे ईंट के ढेर से जा टकराई। हादसे में मिना देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं और उन्हें गंभीर हालत में रांची स्थित मेडिका अस्पताल रेफर किया गया है, जहां वे जिंदगी और मौत से जूझ रही हैं। हादसे के बाद बोलेरो की टक्कर से एक बिजली का खंभा भी टूट गया। खंभा गिरते ही हाई वोल्टेज तार नीचे आ गिरा, जिससे बगल के खेत में आग लग गई। संयोगवश तार बोलेरो से कुछ ही मीटर की दूरी पर गिरा, वरना बोलेरो में सवार सभी लोग करंट की चपेट में आ सकते थे, जिससे बड़ा जानी नुकसान हो सकता था।
पूरी घटना पास की एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। फुटेज के आधार पर पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए बोलेरो और उसके चालक को हिरासत में लेकर थाना ले आई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सुबह के समय गांव की सड़कों पर काफी चहल-पहल रहती है। ऐसे में इस तरह की तेज रफ्तार गाड़ियां बड़े हादसों को जन्म दे सकती हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से इलाके में गति सीमा तय करने और सुरक्षा के उचित प्रबंध की मांग की है। बताते चले पहले भी बसरिया में घट चुकी है घटनाएं हो चुकी है मौत। बसरिया कई गांवों का मुख्य बाजार है इसलिए यहां हर समय लोगों का जमावड़ा लगा रहता है।
