निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । जनजातीय संध्या (डिग्री) महाविद्यालय, मिहिजाम राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 02 के कार्यक्रम पदाधिकारी देवकी पंजियारा के नेतृत्व में चयनित गांव भागा एवं मिहिजाम के कानगोई आंगनबाड़ी केंद्र पर पोषण पखवाड़ा जागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम पदाधिकारी देवकी पंजियारा ने बताया कि गर्भावस्था के दौरान गर्भवती महिलाओं को पोषण युक्त आहार जिसमें प्रोटीन, आयरन, फोलिक एसिड, फल,हरी एवं पत्तेदार सब्जियां,साबुत अनाज, दवाई खानी चाहिए, और स्वास्थ्य केन्द्र में नियमित रूप से अपनी और अपने बच्चों की जांच करवानी चाहिए। शिशुओं के जन्म के पहले 1000 दिनों में दिये जाने वाले पोषण युक्त भोजन भी बच्चों को कुपोषण से बचाते हैं। शिशुओं के जन्म के बाद भी सभी माता पिता को अपने बच्चों को सभी प्रकार के पोष्टिक आहार को खाने में देना चाहिए। हम सभी को अपने दैनिक जीवन में अपने घर तथा आस पास साफ सफाई रखें , एवं स्वस्थ भोजन करना चाहिए। स्वयं सेवको ने गांव में माता-पिता को बच्चों में कुपोषण के कारण होने वाले बिमारियों से बचाव के उपाय बताए एवं साफ सफाई, शिक्षा तथा बच्चों के लिए अनेक सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया ताकि इन योजनाओं के माध्यम से वे अपने बच्चों का सर्वांगीण विकास कर सकें। स्वयं सेवको ने बच्चों को पौष्टिक आहार एवं फल का वितरण किया। मौके पर सीमा कुमारी, राज, अंशु कुमारी, चन्द्रशेखर, विश्वजीत कुमार आदि स्वयं सेवक उपस्थित रहे।
