निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । पुलिस अधीक्षक डॉक्टर एहतेशाम वकारीब को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पु०नि०-सह-थाना प्रभारी, मनोज कुमार महतो के नेतृत्व में पु०अ०नि० हीरालाल महतो, स०अ०नि० स्टेनली हेम्ब्रम एवं अन्य पुलिसकर्मियों को। शामिल करते हुए नारायणपुर थानान्तर्गत ग्राम खरकोकुण्डी (महेशपुर के नजदीक) स्थित महुआ पेड के नीचे झाड़ी के पास में साईबर अपराधियों के विरूद्ध छापामारी कर साईबर अपराध कारित करते हुए (1) करण दों, उम्र 21 वर्ष, पिता गौर दाँ, ग्राम सोनबाद, थाना जामताड़ा, (2) फुरकान अंसारी, उम्र 27 वर्ष, पिता उसमान मियाँ, (3) सदाम अंसारी, उम्र 30 वर्ष, पिता फारूक मियों दोनों ग्राम फिटकोरिया, थाना करमाटांड़ तीनों जिला जामताड़ा को 8 फर्जी मोबाईल, 12 सिम, 2 ए०टी०एम० कार्ड,एक पैन कार्ड, 2 आधार कार्ड, 13 हजार 7 सौ रुपए नगद राशि के साथ पकड़ा गया। इस संबंध में इनके विरूद्ध जामताड़ा साईबर अपराध थाना कांड संख्या 30/25, दिनांक 17.04. 2025, धारा 111(2)(b)/317(2)/317(5)/318(4)/319(2)/336(3)/338/340(2)/3(5) Β.Ν.5 2023 & 66(B) (C) (D) IT.ACT के अंतर्गत कांड दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्तों का अपराध शैली: गूगल में विभिन्न ई-कॉमर्स कम्पनियों, ई-पेमेंट कम्पनियों, उपभोक्ता सामग्री कम्पनियों के कस्टनेयर केयर नंबर के रूप में अपना फर्जी मोबाइल नंबर डालकर उपभोक्ताओं का कॉल प्राप्त कर उनके आनी वाली समस्यों का निपटारा करने के नाम पर उनके मोबाईल पर Quick Support, Any desk जैसे मोबाईल सेयरिंग एप डाउनलोड करवाकर उनके सारी बैंक की गोपनीय जानकारी प्राप्त कर साईबर ठगी करना। इन सभी का कार्यक्षेत्र मुलत: बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, गुजरात है।
