झरिया । झरिया नगर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जगदीश गुप्ता का 75 वर्ष की आयु निधन हो गया, उनके निधन की खबर जैसे लोगों को लगी पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई । उनका कोलकाता के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया है । वे कुछ समय से बीमार चल रहे थे और इलाज के लिए कोलकाता गए थे। जहाँ उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ और अंततः उन्होंने अंतिम सांस ली। श्री गुप्ता झरिया क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के एक कद्दावर नेता थे और उन्होंने पार्टी के लिए वर्षों तक निष्ठापूर्वक कार्य किया।