अभिषेक मिश्रा
चासनाला । पाथरडीह अजमेरा स्थित सड़क पर रविवार को व्यवसायिक वर्ग के सौजन्य से भीषण गर्मी को देखते हुए पनशाला का उदघाटन किया गया। ताकि आने जाने वाले राहगीर ठंडी पानी पी कर अपनी प्यास को बुझा सके।जिसकी लोगो ने बहुत सराहना की है। मौके पर मुख्य रूप शिवांश श्रीवास्तव,आनंद कुमार,अरुण विश्वकर्मा,के अलावे दुकानदार शामिल थे।