अभिषेक मिश्रा
चासनाला । हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में शनिवार को झरिया ,सिंदरी के विभिन्न मंदिरों में हनुमान जयंती का कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही धूमधाम से गया। इस दौरान मंदिर में कीर्तन,भजन , के बाद भक्तो के बीच प्रसाद का वितरण किया गया । सभी मंदिर में सर्व प्रथम पूजा अर्चना की गई, तथा सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा ,सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया गया।इस दौरान पूरा क्षेत्र में भक्ति की लहर थी। हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में भक्ति मय माहौल रहा। वही विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा कई जगहों पर उत्सव मनाया गया। हर गाँव कबड्डी- हर घर बजरंगी कार्यक्रम के तहत कबड्डी खेल का आयोजन किया। जिसमें की झरिया पाथरडीह, सिंदरी के कई टीम जिसमें कि भारत माता टीम पाथरडीह ,श्री राम दल सिंदरी टीम बजरंगी भागा,वीर भगत सिंह टीम भागा ने भाग लिया। जिसमें विजेताओं को श्री राम एवं कृष्ण की स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। पाथरडीह प्रखंड कबड्डी केन्द्र के कार्यक्रम में प्रखण्ड संयोजक अनुज कुमार सिंह विभाग संयोजक, आनंद कुमार जिला संयोजक सोनू सिंह प्रखंड के दायित्वान कार्यकर्ता के अलावे गणमान लोग उपस्थित थे।