धनबाद । शहर के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस लाइन में शुक्रवार को बच्चा चोरी के आरोप में एक युवक की जमकर पिटाई गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सरायढेला के तरफ से एक बच्चा स्कूल से घर जा रहा था। इसी दौरान पुलिस लाइन गेट के समीप युवक ने बच्चे को जबरन ले जाने लगा। जिसके बाद बच्चे ने हो-हल्ला किया। बच्चे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुँचे। जिसके बाद बच्चे को युवक के चंगुल से छुड़वाया। वही मामले की सूचना मिलने पर सदर पुलिस मौके पर पहुँचकर युवक से पूछताछ कर रही है।