अभिषेक मिश्रा
चासनाला । चाइना देवी हाट तल्ला निवासी सब्जीविक्रेता जो लोको बाजार से सब्जी बेच अपने घर लौट रही थी इस क्रम में आंबेडकर चौक के समीप अज्ञात बाइक सवार लुटेरों ने रुपए की थैली छीन फरार हो गए। मामला सुदामडीह थाना क्षेत्र का है। वहीं सब्जी विक्रेता चाइना देवी ने बताया की दो लोग बाइक पर थे जो मेरी थैली छीन कर फरार हो गए। मै सब्जी बेच कर घर लौट रही थी जिसमें लगभग 7हजार रुपए थे। वहीं इस घटना की सूचना पर सुदामडीह पुलिस घटना स्थल पहुंच जांच में जुटी है। वहीं दूसरी घटना पाथरडीह न्यू माइनस निवासी उत्तम सूपकार की बेटी श्रेया सूपकार जो गुरु नानक कॉलेज की छात्र है।वह अपने पिता के साथ डिगवाडीह स्टेट बैंक से रुपए निकाल अपने घर जा रही थी।इसी दौरान पाथरडीह हाटतल्ला आंबेडकर चौक के समीप दो बाइक सवार अपराधियों ने उसके हाथ से मोबाइल और प्रश्न छीनने का प्रयास किया जिसमें मोबाईल तो नहीं ले पाए परंतु रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गए।पीड़िता ने लगभग 50हजार रुपए होने की बात। बताई है।बताया जाता है की पाथरडीह से अजमेरा की ओर तेज गति से पल्सर बाइक भागते हुए दो युवक सी सी टीवी में नजर आ रहे है।