अभिषेक मिश्रा
चासनाला । गुरुवार की शाम आई भारी तूफान में झरिया सिंदरी मुख्य सड़क के पाथरडीह पुराना बस स्टैंड स्थित दीपक गुप्ता के घर में सटे एक बड़ा नीम का पेड़ गिर पड़ा है। जिससे घँटों सड़क जाम हो गया और आवागमन बाधित रहा। वही झारखंड विधुत वितरण बोर्ड का मेन लाईन का तार टूट कर गिर पड़ा है। जिससे विधुत आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गया है। विधुत विभाग के कर्मियों ने तार काटकर हटाया। जिसके बाद वन वे होकर एक तरफ से वाहनों का आना जाना शुरू हो गया है।
बताते हैं कि दीपक गुप्ता के घर से सटे हुए नीम का पेड़ था। जिसके गिरने से घर का एक कमरा व बरामदे का छज्जा टूट कर गिर पड़ा है। चासनाला सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के निकट एक पेड़ गिर जाने से सड़क अवरुद्ध हो गया था। वहाँ भी एक तरफ से वाहनों का आना जाना हो रहा है। आंधी तूफान के कारण सेल के एफ टाईप एवं बी टाईप ऑफिसर्स कालोनी में एक दर्जन पेड़ व डाली टूटकर गिर पड़ा है। जिसको सड़क से हटाया जा रहा है। आंधी तूफान में बिजली तार टूट कर गिरने के कारण पूरा क्षेत्र डार्क और अंधेरा में डूबा हुआ है।
