अभिषेक मिश्रा
झरिया । पाथरडीह थाना क्षेत्र स्थित चासनाला सेल के रेलवे साइडिंग जाने वाले रेलवे लाइन पर एक 70वर्षीय वृद्ध की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। बताते चले की मृतक भीम केशरी का मानसिक संतुलन कुछ दिनों से खराब चल रहा था।जो पेशे से वकील थे। चासनाला नोनिया बस्ती के रहने वाले थे ।जो अपने घर पैदल ही जा रहा था था उसी क्रम में पोल संख्या सी एच एस 18,और 19के बीच घटना घटी है।फिलहाल घटना की जानकारी उनके परिजनों को दे दी गई है।मृतक के दो पुत्र है विकाश केशरी,जो दिल्ली में प्राइवेट कंपनी में कार्यरत है दूसरा पुत्र अनिल केशरी रांची हाइ कोर्ट में वकील है,पत्नी रीता देवी के साथ नोनिया बस्ती में रहा करते थे। फिलहाल पाथरडीह पुलिस शव अपने कब्जे में ले कारवाही में जुटी है।इधर इस घटना से परिजनों का रो रो बुरा हाल है।