कुमार अजय

कतरास । मंगलवार को मधुबन थाना क्षेत्र के सिनीडीह प्रेमनगर वाटर प्लांट परिसर में महेशपुर कोलियरी प्रबंधन, गोविंदपुर क्षेत्रीय सीआईएसएफ व स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने खुली हुई अवैध खदान की जेसीबी से भराई की।टीम की कार्रवाई से सिनीडीह में कोयला गिरोह में हड़कंप मचा हुआ है।टीम द्वारा दो जेसीबी मशीन से खुली हुई अवैध खदान की भराई की गई।भराई से पूर्व टीम द्वारा खुली खदान में किसी व्यक्ति की होने की आंशका में सुरक्षा की दृष्टिकोण से जोरदार आवाज लगाई गई।साथ ही सीआईएसएफ द्वारा सिटी बजायी गयी।उसके बाद कोई हलचल नही मिलने पर खदान की भराई की गई।एक सप्ताह पूर्व अवैध कोयला धंधेबाजों द्वारा जेसीबी मशीन लगाने को लेकर स्थानीय युवको ने विरोध कर मशीन वापस भेज दिया था।जिसकी शिकायत स्थानीय युवको ने गोविंदपुर प्रबंधन से की थी।इधर शिकायत के आलोक में बीसीसीएल प्रबंधन व गोविंदपुर क्षेत्रीय सीआईएसएफ अवैध कोयला खनन को लेकर रेस है।टीम द्वारा लगातार सिनीडीह वर्क शॉप के पीछे व महेशपुर पोखरिया व सिनीडीह सुरेंद्र मार्केर्ट के समीप जांच की जा रही है।जांच में सिनीडीह सुरेंद्र मार्केर्ट के महेशपुर मोजा जमीन पर कोयला धंधेबाजों द्वारा जेसीबी मशीन से मिट्टी हटा कर गढ्ढे नुमा बनाया गया है।जहाँ धंधेबाजों द्वारा खनन कर अवैध कोयला निकालने के लिए सक्रिय है।जहाँ जांच के क्रम में टीम की निगरानी में है।जल्द ही उक्त स्थल की भराई की जाएगी।टीम में गोविंदपुर क्षेत्रीय प्रबंधन, महेशपुर पीओ विजय कुमार,प्रबंधक नारायण हांसदा सहित सीआईएसएफ व मधुबन पुलिस शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *