कुमार अजय
कतरास । तेतुलमारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत भूली रोड में आज सुबह एक वृद्ध महिला की शव मिला।बताया जा रहा है कि भूली रोड में सुबह सुबह टहलने निकले राहगीर को एक दुकान के बगल में शव को देखा। घटना की जानकारी पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर स्थानीय लोग की मदद से तेतुलमारी पुलिस ने शव की पहचान ईस्ट बसुरिया 3 नo के निवासी उम्र लगभग 65 वर्षिय तारा देवी के रूप में हुई। मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया। तारा देवी की दो पुत्र व एक पुत्री है।मृतिका सिजुआ क्षेत्र के मुडीडीह कोलियारी में कार्यरत बीसीसीएल कर्मी श्रवण चौहान की माँ थी।
