झरिया । अखिल भारतीय तेली साहू महासभा की ओर से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नव मनोनीत नगर अध्यक्ष श्री श्याम नंदन साहू उर्फ़ मिनी का स्वागत अभिनंदन झरिया साहू धर्मशाला में किया गया स्वागत अभिनंदन की अध्यक्षता समाज के जिला अध्यक्ष श्री जगदीश साहू एवं धन्यवाद ज्ञापन अरविंद साहू जी ने किया इस अभिनंदन समारोह में झरिया के प्रबुद्ध जन उपस्थित होकर उन्हें माला अर्पण कर स्वागत किया जगदीश साहू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पिछड़ा वर्ग को सम्मान देते हुए हमारे समाज के मिनी साहू को जो जिम्मेदारी दिया है वह उसका भली भांति निर्वहन कर जनहित में झरिया हित में अपने उत्तरदायित्व को निभाएंगे झरिया के कई समाजसेवियों ने अपने संबोधन में कहा की झरिया की समस्या निरंतर बढ़ती जा रही है ऐसे में श्याम नंदन साहू उर्फ़ मिनी सरकार की कड़ी का काम करें यही आकांक्षा है समझ में मुख्य रूप से झरिया समाज के अध्यक्ष देवी प्रसाद साहू श्री गोविंद साहू मोहन साहू हेलो श्री रंजन साहू मनोज साहू शिवराज साहू राजेंद्र साहू उर्फ़ पुकु विनोद सावं धर्मेंद्र सावं संतोष साव दीपू साहू अनिल सावं त्रिलोकी प्रमाणिक राजन साव नरेश सावं विकास केसरी सुरेंद्र केसरी नरेश केसरी अजय केसरी मुन्ना केसरी छोटू गुप्ता सरवन गुप्ता अशोक मालाकार राम जी सिंह भोला सिंह प्रमोद सिंह चंद्रवंशी मोनू बरनवाल सूरज वर्मा चंदन है डफली वर्मा राजु मल्होत्रा विनोद भगत सुनील गुप्ता गोपाल साव आशीष गुप्ता सतीश गुप्ता चंदन सोनी चंदन साव सुधांशु शर्मा पन्नालाल राजू वर्मा अयोध्या साहू लाल बाबू गुप्ता धर्मवीर साव एवं सैकड़ो लोगों ने अभिनंदन किया अंत में लोग जुलूस के शक्ल में बाटा मोड़ गणेश चौक पहुंचकर बलिदानी स्वर्गीय गणेश साव के प्रतिमा में माल्यार्पण कर कार्यक्रम का समापन किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *