अभिषेक मिश्रा
चासनाला । सुदामडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत ईदगाह मुहल्ला निवासी बि सी सी एल के सेवानिवृत कर्मी जुबैर खान को पडोसी इमरान खान और भाइयो द्वारा जमकर मारपीट कर घायल करने की मामला सुदामडीह थाना में दिन मंगलवार को लिखित शिकायत दिया है । वही घटना के बारे में जुबैर खान ने बताया की ईदगाह मुहल्ला के मस्जिद के सदर होने के कारण रख रखाव करने के साथ सुरक्षा की जिम्मेदारी है । जिसे इमरान,अमजद, सुहैल ने मस्जिद के बालू को छिटने से माना करने पर मुझे जमकर पीटा कर मेरे पॉकेट से दस हजार रुपया ,एक चांदी के अंगूठी छीन मुझे घायल कर दिया। जिसकी जानकारी सुदामडीह पुलिस को लिखित शिकायत कर की है घटना के बाद जुबैर खान को पड़ोसियों द्वारा चासनाला स्वास्थ्य केंद्र ले गए जिन्हे प्राथमिक उपचार बाद डॉक्टर ने धनबाद रेफर कर दिया।
