कुमार अजय
धनबाद/कतरास । तोपचांची पुलिस ने धनबाद वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर स्थानीय थाना क्षेत्र के मानटांड़ चौक के समीप वाहन चेकिंग के दौरान तांतरी की ओर से आ रहे बिना नंबर के होंडा साइन बाइक के साथ बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के साधोबाद निवासी स्व. तुलाराम महतो के 35 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार महतो को हिरासत में लिया,जहां पुलिस ने उसके निशानदेही पर चार युवकों समेत चोरी गए पांच बाईक को जब्त की, पुलिस ने राजगंज के बचु मिस्त्री के गैरेज से चोरी की पांच बाईकों को जब्त किया है।इस क्रम में बाघमारा एसडीपीओ पुरूषोतम कुमार सिंह ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए तीन युवक बरवाअड्डा थाना क्षेत्र जबकि एक युवक राजगंज थाना क्षेत्र निवासी है।
जो तोपचांची,बरवाअड्डा, तेतुलमारी, कतरास,गोमो, चंद्रपुरा, निरसा, बोकारो से लगभग 15 से बीस बाईकों की चोरी कर औने- पौने दामों में बेचने की बात स्वीकार की है,जबकि अन्य चोरी हुई बाईकों की बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है।गिरफ्तार युवकों में बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के डुमरिया टांड़ निवासी जोधन रविदास के पुत्र राजू कुमार दास, बिराजपुर निवासी बनेशवर कुम्हार के पुत्र मुकेश कुमार तथा राजगंज थाना क्षेत्र के मधुगोड़ा निवासी पानु रजवार के पुत्र जगरनाथ रजवार उर्फ बचु मिस्त्री शामिल है।एसडीपीओ पुरूषोतम कुमार सिंह ने बताया कि इस संबंध में कांड संख्या 30/25 के तहत मामला दर्ज किया गया है।छापेमारी दल में थाना प्रभारी डोमन रजक, पुलिस अवर निरीक्षक विवेकानंद श्रीवास्तव, राकेश दुबे, सहायक अवर निरीक्षक दिनेश कुमार पांडेय, विनय कुमार पांडेय, राजू कुमार, भूलेश कुमार पासवान, महेंद्र साव सहित कई सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।