झरिया । शनिवार को झरिया नगर के वार्ड नम्बर 36 में शुभम वर्मा के आवास पर उनके नेतृत्व में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया । इस दौरान जेएमएम के नवनिर्वाचित सभी पदाधिकारी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर और माला पहना कर खुशी मनाया । इस दौरान धनबाद महानगर उपाध्यक्ष बंटी सिंह ने सभी पदाधिकारीयों को शुभकामनाएं दी और कहा की कमेटी के सभी पदाधिकारी पर आला कमान ने जो भरोसा दिखाया है, उस पर कमेटी के सभी पदाधिकारी खरा उतरने का कार्य करेंगे । साथ ही पार्टी को आगे और मजबूत करने पर भी चर्चा हुई । मौके पर धनबाद महानगर उपाध्यक्ष बंटी सिंह, झरिया नगर अध्यक्ष फरीद मलिक, नगर सचिव दिलीप महतो, नगर उपाध्यक्ष शुभम वर्मा, सचिव बजरंग, संयुक्त सचिव कलीम सिद्दीकी, कोषाध्यक्ष आसिफ गद्दी, मुदस्सर खान, जावेद हुसैन आदि लोग मौजूद थे ।