अभिषेक मिश्रा
चासनाला । सुदामडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत पाथरडीह बस स्टैंड के समीप शनिवार की अहले सुबह एक अज्ञात वाहन ने पाथरडीह हाटतला निवासी वरूण मोदक को जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। तेज आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंच एंबुलेंस की मदद से उन्हें चासनाला सीएचसी भेजा गया जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए बोकारो अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वही इस मामले में सुदामडीह थाना प्रभारी राहुल कुमार सिंह ने कहा कि घटना की जानकारी मिली हैं ,जांच की जा रही है विधि संवत करवाई की जाएगी।
