कुमार अजय

कतरास । आज संकल्प एजुकेशन अंगार पथरा में अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2025 की तैयारी हेतु एक मॉक टेस्ट का आयोजन किया गया ।जिसमें कतरास क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। मॉक टेस्ट में दया कुमार 250 अंक लाकर प्रथम स्थान पर, युग आर्य 249 अंक लाकर दूसरे स्थान पर, लक्ष्मण राम 248 अंक लाकर तीसरे स्थान पर, रोहित कुमार हजरा 248 अंक लाकर तीसरे स्थान पर, प्रियांशु कुमार गुप्ता 240 अंक लाकर चौथे स्थान पर ,आदित्य शर्मा 238 अंक लाकर पांचवें स्थान पर ,अक्षत कुमार 231 अंक लाकर छठे स्थान पर ,अजय कुमार 227 अंक लाकर सातवें स्थान पर ,यश महतो 225 अंक लाकर आठवें स्थान पर, स्नेहा कुमारी 219 अंक लाकर नवे स्थान पर ,सृष्टि राज साहनी 215 अंक लाकर दसवें स्थान पर एवं आयुष चरण शर्मा 200अंक लाकर 11वें स्थान पर रहे ।प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए संकल्प एजुकेशन के निदेशक सहदेव महतो ने कहा कि परीक्षा में एकाग्रता का बहुत ही महत्व है। आप जितने एकाग्र परीक्षा कक्ष में रहेंगे उतना ही शानदार सफलता आपको मिलेगी । मौके पर संकल्प एजुकेशन के प्रबंध निदेशक मनोरमा देवी सरस्वती शिशु मंदिर तेतुलमारी के शिक्षक अशोक कुमार ,अभिभावक दिनेश कुमार महतो ,विक्की राम ,उत्तम कुमार शर्मा, राजेश कुमार हजरा ,उमाशंकर राम आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *