कुमार अजय
धनबाद । श्री श्री रामनवमी अखाड़ा समिति बेस्ट चंदौर पहाड़ी तेतुलमारी शिव मंदिर प्रांगण में 24 घंटे का अखंड हरिकीर्तन का शुभारंभ विधिवत पूजा अर्चना के साथ हुआ। मौके पर दिलीप निषाद, विक्रम निषाद,सूरज कुमार,अनिल कुमार,नागेंद्र निषाद,पप्पू निषाद, सुनिल निषाद,बबलू निषाद, पिंटू निषाद, उत्तम कुमार,मुकेश कुमार,मोहरा निषाद,प्रकाश, गोरा,सुशील,गुड्डू, ऋतिक व गायक मंडली में बसंत निषाद, सुखदेव निषाद, कुलेन्द्र पासवान, देवधारी पांडेय,संजय निषाद, राम प्रसाद पासवान,ब्रिज भूषण पांडेय, अजय साव, राजू सिंह,सुरेश सहित अन्य लोग सक्रिय थे। अखंड हरिकीर्तन से पूर्व मुख्य यजमान के रूप में दिलीप निषाद संग धर्मपत्नी , विक्रम निषाद व सूरज निषाद पंडित पप्पू पांडेय व सुदामा पंडित ने पूजा अर्चना करवाई।