कुमार अजय
धनबाद । महिलाअपने आत्मविश्वास के साथ अपने आप को सुरक्षा करे, अब नारी अबला नहीं रही, महिला अपनी सुरक्षा को लेकर नव दुर्गा का रूप लेना भी जानती है उक्त बाते राष्ट्रीय ह्यूमन राइड (महिला सेल) झारखण्ड प्रदेश के सचिव पूजा सरकार किन्नर सुनैना सिंह के आवास पर खास बातचीत के दौरान कही। झारखण्ड प्रदेश किन्नर समाज जिला अध्यक्ष सुनैना सिंह ने कहा कि आज के दौर में एक दूसरे को मदद करना भूलते जा रहे है।परिवार में अपनापन दूर होती जा रही है।ये सब समस्या घोर है।आपसी भाईचारा बना कर रहे।तभी परिवार चलेगी।महिला की सुरक्षा को लेकर में सरकार से अपील करुगी कि महिलाओं को रोजगार से जोड़ने को लेकर लघु/कुटीर उद्योग की व्यवस्था हो।इस तरह महिला भी अपने परिवार को चलाने में मदद मिलेगी।लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को 18 वर्षों से लगातार करती आ रही हूं।क्षेत्र में सुख शांति समृद्ध बना रहे इसकी कामना करती हूँ।
