झरिया । झरिया नगर कमिटी का हुआ गठन, शुक्रवार को जेएमएम के विनोद पांडेय महासचिव के द्वारा झरिया नगर नई कमिटी के अधिकारियों के नाम की घोषणा कर दी गई है । जिसमे अध्यक्ष फरीद मलिक, उपाध्यक्ष शुभम वर्मा समेत अन्य अधिकारियों को पार्टी की जिम्मेवारी सौंपी गई है ।

  1. अध्यक्ष – मो० फरीद मल्लिक
  2. उपाध्यक्ष – 1. श्री सोहन महतो, 2. मो० जाहिद शेख 3. श्री सुभम वर्मा
  3. सचिव- श्री दिलीप कुमार महतो
  4. सह सचिव- 1. श्री कृष्णा चौहान, 2. मो० इंतेखाब अंसारी, 3. मो० कलीम, 4. श्री मुकेश कुमार महतो
  5. संगठन सचिव- 1. श्री बजरंग साव, 2. श्री ब्रिजनंदन पासवान, 3. श्री योगेन्द्र हाड़ी

6.कोशाध्यक्ष – मो० आसिफ गद्दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *