झरिया । झरिया थाना क्षेत्र चिल्ड्रन पार्क मोड़ के समीप स्थित इलेक्ट्रिकल व्यवसाय काजल सेन की पुत्री इंटरमीडिएट छात्रा राजलक्ष्मी सेन 16 वर्ष हाई टेंशन तार के चपेट में आने से बुरी तरह से झुलस गई । अनन – फानन में परिजनों ने झरिया के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कर जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर को देखते हुए पीएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया गया है । बताया जाता है कि राजलक्ष्मी अपने छोटे भाई अभी ज्ञान कुमार 14 वर्ष के साथ रामनवमी के लिए ध्वज का कच्चा बांस खरीद कर अपने छत्त पर चढ़ा रहा था, कच्चा बांस होने के कारण 420 वोल्ट के विद्युत तार स्पर्श के चपेट में आ गई, हादसे में भाई अभीज्ञान बाल- बाल बच गया ।काफी देर तक बांस के चपेट से छात्रा छत्त पर छटपटाते रही । किसी तरह विधुत से छूटने के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली लोगों ने बताया कि उनके यहां नवरात्र का भी पाठ चल रहा है घटना के बाद परिजन शदमे में है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *