रामावतार स्वर्णकार
इचाक । रामनवमी पूजा के दौरान बिजली आपूर्ति को और बेहतर बनाने और बिजली की निर्बाध आपूर्ति के लिए झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने दो अप्रैल को पावर शट डाउन की घोषणा की है। यह शट डाउन 33 केवीए इचाक फीडर में आवश्यक मरम्मत कार्य के लिए होगा। मरम्मत कार्य फीडर की क्षमता बढ़ाने और बिजली आपूर्ति को अधिक विश्वसनीय बनाने के लिए किया जा रहा है। यह मरम्मत कार्य विद्युत शक्ति उपकेंद्र इचाक एवं डुमरौन मे बुधवार को कार्य किया जायेगा। जेबीवीएनएल के एसडीओ कृष्ण देव प्रजापति ने बताया कि क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की गुणवत्ता में सुधार के लिए 33 केवीए फीडर में मरम्मत कार्य आवश्यक है। उन्होंने बताया कि बिजली कटौती का समय सुबह 10.00 बजे से दोपहर 03.00 बजे तक रहेगा। इस दौरान इचाक, इचाक बाजार, डुमरौन, खैरा करियातपुर और आसपास के गांवों में बिजली बाधित रहेगी। जिससे उपभोक्ताओं को थोड़ी समस्या का सामना करना पड़ेगा। प्रभावित क्षेत्र के उपभोक्ताओं से अपने मोबाइल, इनवर्टर जैसे जरूरी उपकरण को चार्ज कर लेने और पर्याप्त पानी स्टोरेज कर लेने की सलाह दी है।
