धनबाद । धनबाद में आज कल मंदिर भी सुरक्षित नहीं है, मंदिरों में भी अपराधियों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है । ताजा मामला धनबाद थाना क्षेत्र के बिशनपुर में मंगलवार की देर रात चोरों ने एक मंदिर को अपना निशाना बनाया। जहां चोरों ने मंदिर में रखे दान पेटी और इन्वर्टर लेकर फरार हो गए है। जानकारी के अनुसार बिशनपुर शिव मंदिर में चोरों ने मंगलवार- की देर रात मंदिर के गेट का ताला तोड़कर मंदिर में प्रवेश कर दान पेटी व इन्वर्टर लेकर फरार हो गए। वही मंदिर के पुजारी ने बुधवार की सुबह जब मंदिर प्रांगण पहुंचे तो देखा कि मन्दिर के अंदर का ताला टूटा है और उक्त स्थान से दान पेटी और इन्वर्टर गायब है। वही मंदिर पुरोहित ने यह भी बताया कि दान पेटी के अंदर पिछले तीन महीने की राशि जमा थी। चोरों ने लगभग हजारों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया है। जिसके बाद मंदिर के पुजारी ने मामले की जानकारी सदर पुलिस को दे दिया है। मामले की जानकारी मिलने पर सदर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।