अभिषेक मिश्रा
चासनाला । पाथरडीह पूर्व मध्य रेलवे के पाथरडीह कैरेज एंड वैगन विभाग में डिपो इंचार्ज के पद पर कार्यरत सेवानिवृत्त कर्मी व जेयलगोड़ा निवासी समाजसेवी रविन्द्र कुमार शर्मा 71वर्ष का सोमवार की रात्रि हृदयगति रुक जाने के कारण उनके आवास पर ही निधन हो गया। स्व: शर्मा पिछले कई वर्षों तक पाथरडीह लोको बाजार माँ दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष के पद पर बने रहे। और सामाजिक सरोकार से जुड़े हुए थे।
वे अपने पीछे पत्नी शैल देवी बड़ा पुत्र सुबोध कुमार, छोटा पुत्र उज्वल कुमार व बिबाहिता पुत्री रिंकू देवी सहित एक भरा पूरा परिवार छोड़ गए है। उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को दामोदर नदी के मोहलबनी मुक्ति धाम घाट पर किया गया। मुखाग्नि उनका छोटा पुत्र उज्वल कुमार ने दी। उनके अंतिम संस्कार में विश्वनाथ पहलवान, मो: एस एम इस्लाम, राजू वर्मा, राजेश्वर शर्मा, गणेश प्रसाद, सहित काफी संख्या में गणमान्य लोगों ने भाग लिया।
