एक माह के अंदर दूसरी बार हुई घटना से भड़के लोगों ने ओबी डंपिंग कार्य को रोक

झरिया । अलकडीहा ओपी क्षेत्र के साउथ तीसरा में संचालित देवप्रभा आउटसोर्सिंग परियोजना का ओबी गोल्डन पहाड़ी बेल धौड़ा के समीप डंपिंग करने के दौरान मंगलवार को ओबी के चपेट में आने से मुहल्ले के दुकानदार संजय निषाद 40 वर्ष की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। घटना के विरोध में भड़के सैकड़ों लोगों ने प्रबंधन पर परियोजना चलाने के आड़ में जबरन मोहल्लों का विस्थापन कराने तथा हैवी ब्लास्टिंग कर लोगो को परेशान करने का आरोप लगाते हुए डंपिंग कार्य को रोक दिया। डंपिंग कार्य को रोके जाने के मुद्दे पर दो यूनियन नेताओं में विवाद हो गया ।इस दौरान बड़ी संख्या में अंचल निरीक्षक पंकज भूषण एवं थाना प्रभारी ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर शव को उठाने का प्रयास किया जिसे सभी श्रमिक संगठन के लोगों ने विरोध कर मृतक के आश्रित को तत्काल समुचित मुआवजा तथा नियोजन देने, सभी के विस्थापन होने तक मोहल्लों के आसपास ओबी डंपिंग रोकने की मांग करते हुए शव को उठाने से रोक दिया।लोगो में प्रबंधन और प्रशासन के खिलाफ झूठे आश्वासन को लेकर जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है । मृतक शादी शुदा था जिसे एक तीन साल की बच्ची के अलावा परिवार में पिता भोला साहनी,माता पार्वती देवी,पत्नी आरती देवी बहन बबीता, लक्ष्मी ,भाई गणेश अजय का रो रो कर बुरा हाल हो गया है ।
मालूम हो कि मृतक संजय गोल्डन पहाड़ी धौड़ा में चाय नाश्ता का दुकान चलाता है। घटना के समय मृतक शौच करने गया था इसी दौरान परियोजना का ओबी डंपिंग करने के दौरान एक बड़ा पत्थर की चपेट में आ जाने से संजय की दबकर दर्दनाक मौत हो गई है । घटना की सूचना पाकर जोरापोखर अंचल निरीक्षक एस पंकज भूषण बलियापुर अंचल प्रतिनिधि एम के झा,अलकडीहा ओपी प्रभारी ए रौशन ,तीसरा थाना प्रभारी सुमन कुमार,घनुडीह ओपी प्रभारी पंकज कुमार, सहित कई थाने के पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल के साथ सुरक्षा को लेकर तैनात है। ग्रामीणों का कहना है कि एक माह पूर्व भी राज भुइयां का ओबी चपेट में आने से मौत होने की घटना हो चुकी है, उस समय प्रबंधन और प्रशासन ने आश्वासन दिया था कि जब तक लोगो का विस्थापन नहीं हो जाता है तबतक ओबी डंपिंग बस्ती की ओर नहीं किया जाएगा। इसके बावजूद बस्ती के समीप ही ओबी डंपिंग किया गया जिसमें संजय की आज मौत हो गई है। समाचार लिखे जाने तक बीसीसीएल तथा आउटसोर्सिंग का कोई भी अधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचा है जिसके कारण मृतक का शव घटनास्थल पर पड़ी हुई है।
मौके पर भिन भिन संगठनों के शिवकुमार सिंह, संजीत सिंह, जितेंद्र निषाद, अनुज सिंह, सुजीत मंडल योगेश यादव, रामबाबू सिंह भोला साहनी, श्री राम गोराई ,हीरालाल मोदक, कपूर चंद्र गोराइ, विजय रजक, मुन्ना सिंह,आलोक राज, दुर्गेश सहाय, मोहन पांडे आदि शव के पास मुआवजा सहित अन्य मुद्दों पर वार्ता को अड़े हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *