निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । जनजातीय संध्या डिग्री कॉलेज मिहिजाम स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र 87017 के कॉर्डिनेटर डॉo पूनम कुमारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि देवघर क्षेत्रीय कार्यालय के सक्षम प्राधिकारी के निर्देशानुसार इग्नू में जनवरी सत्र 2025 के लिए नामांकन तथा री – रजिस्ट्रेशन जारी है जिसकी अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 तक शिक्षार्थियों के हित में बढ़ा दिया गया है । बी ए, बी एसी, बी कॉम सामान्य एवं प्रतिष्ठा तथा एम ए, एम कॉम आदि कोर्स के विभिन्न कार्यक्रमों में इच्छुक शिक्षार्थी 31 मार्च तक ऑनलाइन नामांकन तथा सत्रीय कार्य जमा कर सकते हैं । ऑनलाइन नामांकन इग्नू के आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर करा सकते हैं। नामांकन में किसी तरह की परेशानी आने पर ईमेल के माध्यम से ignou.ac.in पर सीधा संपर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने बताया कि एसoसीo एसoटीo के छात्र छात्राओं के लिए बीoएo (पास) बीo कॉमo (पास) एवं बीo एससीo (पास) में नामांकन में छूट का प्रावधान है । साथ ही वैसे शिक्षार्थी जो मुद्रित अध्यन सामग्री की जगह ऑनलाइन सामग्री से पढ़ाई का विकल्प चुन सकते हैं उन्हें कार्यक्रम शुल्क में 15% तक की छूट दी जाती है। किसी भी तरह की विशेष जानकारी हेतु कार्य दिवस के कार्यावधि में उक्त अध्यन केंद्र 87017 से संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। दूसरी तरफ उन्होंने यह भी बताया कि सत्रांत परीक्षा जून 2025 हेतु बिना विलंब शुल्क के परीक्षा प्रपत्र 20 अप्रैल तक ऑनलाइन भर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *