निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । झारखण्ड आंदोलकारी संघर्ष मोर्चा के बैनर तले आज गाँधी मैदान में मोर्चा के जिलाध्यक्ष नारायण मंडल के नेतृत्व में आंदोलकारी और विस्थापित संग एक बैठक की गई। बैठक में सभी ने चर्चा कर निर्णय लिया और झारखण्ड सरकार से माँग किया कि आंदोलनकारियों को मान सम्मान के साथ 50 हजार रुपए मासिक पेंशन दिया जाय इसके साथ ही आंदोलकारियों और विस्थापित के बेरोजगार बच्चों को तृतीय व चतुर्थ श्रेणी में नौकरी में बहाल की जाय। अन्यथा हमलोग 24 मार्च को झारखण्ड विधानसभा का घेराव करने के लिए बाध्य होंगें। बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुवे झारखण्ड आंदोलकारी संघर्ष मोर्चा के संस्थापक सदस्य सह मोर्चा के प्रधान सचिव पुष्कर महतो ने कहा कि हम आंदोलकारियों का सरकार से मांग है कि राज्य के सभी आंदोलकारियों को 50 50 हजार रुपए पेंशन दें, लेकिन सरकार के गृह विभाग के अफसर शाही नही चाहते हैं कि आंदोलकारियों को जीते जी किसी तरह का लाभ मिले। हमलोग उन अधिकारियों को सबक सिखाने और सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने के लिए 24 मार्च को विधानसभा का घेराव करने जा रहे हैं। इस आंदोलन में भाग लेने के लिए पूरे राज्य के आंदोलकारी शामिल होंगे। वहीं जिलाध्यक्ष नारायण मंडल ने कहा कि वर्तमान समय में लगभग 80 आंदोलकारी हैं, जो झारखण्ड अलग राज्य की मांग करते हुवे जेल जा चुके हैं। अभी वर्तमान में सरकार की ओर से तीन हजार पाँच सौ रुपए पेंशन के रूप में मिल रहा है।
